India is well aware of PM Modi's work culture. He never watches time while working and never took any leave in his first tenure. Now, Amit Shah is the second busiest Minister in Modi's Cabinet as he is also working in North Block for more than 10 Hours each day and didn't take any leave yet.
पीएम नरेंद्र मोदी के काम करने के तरीकों से हर कोई वाकिफ है । पीएम मोदी ना ही छुट्टी लेते है और ना ही काम करते वक्त टाईम की परवाह करते है । अब उन्हीं की तरह केबिनेट में एक और मंत्री शामिल हो गए हैं । ये मंत्री कोई और नहीं बल्कि अमित शाह हैं जिन्होंने अबतक एक भी छुट्टी नहीं ली और ना ही वक्त देखकर दफ्तर से निकलते है ।
#PMModi #Amitshah #Busyminister